बालों से जुडी समस्याऐं (Hair Problems)

Hair Problems

जुएँ (Lice)

बालों में अगर जुओं की समस्या हो तो सिर में प्याज का रस लगाएं। प्याज का रस लगाने से जुएँ मर जाती हैं।

250 ml (मिली लीटर) पानी में 20 ग्राम फिटकरी और 20 ग्राम सुहागा डालकर गर्म करें। फिर उस पानी को सिर में लगाएं। आप कुछ ही दिनों में असर देखेंगे की सारी जुएं मर गई हैं।

सफेद बाल (White Hair)

सूखे आंवले के चूर्ण को नींबू के रस में मिलाकर लेप करने से सफेद बालों की समस्या समाप्त हो जाती है। 6 महीनों तक प्रयोग करने से बाल काले हो जाते हैं।

गंजापन (Baldness)

यदि आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो तांबे के बर्तन में दही लेकर तांबे के चमचे से अच्छे से मिलाए और तब तक मिलाते रहें जब तक उसका रंग हरा ना हो जाए। फिर उसे गंजे भाग पर, जहां जहां पर बाल ना हो, वहां पर लगाएं। इससे शीघ्र ही बाल उग जाते हैं।

सिर पर पत्तागोभी के रस की मालिश करने से भी बालों झड़ना बंद हो जाता है।

बाल झड़ना (Hair Fall)

बालों का झड़ना बंद करने के लिए शहद व प्याज का रस दोनों बराबर मात्रा में लेकर मिला लें। फिर उसे रात में सिर में लगाकर सो जाएं और सुबह सिर धो लें। इस तरह से निरंतर प्रयोग करने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है।

सूखे आंवले का चूर्ण और तुलसी को रात भर पानी में भिगोकर रखें और सुबह उसे छानकर उससे अपने बालों को धोएं इससे बालों का झड़ना कम हो जाता है।