खांसी, जुकाम, काली खांसी व कान का बहना (Cold, cough, Whooping Cough & Runny ear)

cough and cold

जुकाम

यदि आप जुकाम से परेशान हैं, तो आधा चम्मच हल्दी और थोड़ी सी काली मिर्च का पाउडर एक कप दूध में डालकर उबालें। फिर इसमे थोड़ी चीनी मिलाकर पी लें। इससे जुखाम में बहुत आराम मिलेगा।

दाँत के रोग

दांतों की बीमारी के लिए यह एक बहुत ही जबरदस्त उपाय है। 1 ग्राम कपूर लें और 10 ग्राम लोंग लें, दोनों को बारीक पीस लें। उसके पाउडर को अपने दांतों पर मलें, इससे दांतो के सभी प्रकार के रोग और दर्द दूर हो जाते हैं।

कान बहना

यदि आपका कान बहता है, तो कान को साफ करके स्प्रिट की दो-तीन कान में ड़ाल लें। एक हफ्ते में आपके कान का बहना बंद हो जाएगा।

काली खांसी

यदि कोई व्यक्ति काली खांसी से पीड़ित हो तो, 1 नग बड़ी पीपल, 1 नग छोटी पीपल, 1 नग बड़ी हरड़, 1 नग कंजा, 10 ग्राम नमक और ढ़ाई पत्ते बांस के लेकर सबको अच्छी तरह से कूट-पीसकर एक कप पानी यानी 150 ml पानी में, एक मिट्टी के बर्तन में डालकर पकाएं। जब यह मिश्रण एक चौथाई रह जावे तो इसे उतार लें और छानकर मिट्टी के बर्तन में रख दें। अब ये दवा दिन मे 4 बार 2 से 3 ग्राम देनी हैं। आप देखेंगें कुछ ही दिनों में काली खांसी ठीक हो जाएगी।

खांसी

यदि आप खांसी से परेशान हैं तो 200 ग्राम गुड़ में 50 ग्राम काली मिर्च को बारीक पीसकर मिला लें। दोनों को अच्छे से मिलाकर छोटी-छोटी गोलियाँ बना लें। दिन में तीन से चार बार इन गोलियों को चूसे। इससे खांसी दूर हो जाएगी।

यदि आपकी खांसी में बलगम आता है तो सुबह-शाम 1 ग्राम छोटी पीपल एक चम्मच शहद में मिलाकर चाटे। इससे बलगम वाली खांसी ठीक हो जाती है।

सुबह शाम अडूसा के पत्तों का रस पीये। अडूसा के पत्तों का रस बनाने के लिये अडूसा के पत्तों को पानी में अच्छे से उबालें। इसका रस पीने से भी खांसी में बहुत लाभ होता हैं।