साक्षात्कार में सफलता पाने का उपाय (Get Success In Interview)
जब भी आप नौकरी के लिये कोई साक्षात्कार देने के लिये जा रहे हो तो यह उपाय जरूर करें। आपको सफलता अवश्य ही मिलेगी। साक्षात्कार पर जाने से पहले 5 अभिमंत्रित कौड़ियाँ लें और उनपर हल्दी का तिलक लगायें फिर उसे स्वयं के ऊपर से 9 बार उसार कर 11 रुपये साथ में रखकर किसी हरिजन को दे दें। इससे आपका अभीष्ट सिद्ध होगा और आपको सफलता प्राप्त होगी।
प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता पाने का उपाय (Get Success In Competitive Exam)
आज के समय में प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक को गई है। कड़ी से कड़ी मेहनत करने पर भी अभ्यर्थी सफल नही हो पाते। अगर आप भी कोई प्रतियोगिता परीक्षा दे रहे हैं तो यह उपाय अवश्य करें। निश्चय ही आपको सफलता प्राप्त होगी।
शुक्लपक्ष के पहले मंगलवार से यह उपाय शुरू करें। किसी भी मन्दिर में अथवा अपने घर के पूजास्थल पर बैठकर नियमित रूप से बजरंग बाण का पाठ करें। इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि अपने आसन के साथ हनुमान जी के लिये भी एक लाल रंग का आसन बिछायें।
साथ में सोमवार के दिन अपने हाथ की अनामिका अंगुली में चांदी की अंगुठी में मोती और तर्जनी में सोने की अंगुठी में पुखराज जड़वा कर धारण करें। आपकी मेहनत का आपको फल अवश्य ही मिलेगा और अवश्य ही सफल होंगे।