Measures To Avoid Financial Losses – जानियें आर्थिक घाटे से बचने के उपाय

Avoid Financial Losses

व्यापार में हमेशा धन का जोखिम रहता है। जितना लाभ होता है उसी के अनुपात में जोखिम भी होता है। कई बार हमें पूरी सावधानी बरतने पर भी आर्थिक घाटा हो जाता है। अपने आप को आर्थिक घाटे से बचाने के आप ये उपाय कर सकते है।

If you keep losing money suddenly
अगर आपको अचानक धन हानि होती रहती है तो

अगर आपको अचानक धन हानि होती रहती है तो आप शुक्लपक्ष के पहले सोमवार
को पीले रेशमी वस्त्र पर ग्यारह अभिमंत्रित गोमती चक्रों को रखकर उन पर हल्दी से तिलक करें और भगवान शिव का ध्यान करके कपड़े को बाँधकर पोटली बना लें। और फिर उसको लेकर पूरे घर में घूमते हुए घर के बाहर जाकर बहते हुए पानी में उस पोटली को प्रवाहित कर दें।

If you don’t have money with you
अगर आपके पास धन नही रुकता है

अगर सब कुछ करने के बाद भी आपके पास धन नही रुकता है तो आप शुक्लपक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर और सिन्दूर एक साथ रखे। फिर उस चांदी की डिब्बी का माँ लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवायें। तत्पश्चात उसे अपने धन रखने के स्थान पर रख दें। इससे आपके पास धन रुकने लगेगा।