घाटे से बचाव एवं कर्ज मुक्ति (Avoid Loss And Get Relief From Debt)

Avoid Loss And Get Relief from Debt

हम अक्सर सुनते है कि व्यापार में बहुत जोखिम होता है। कारोबार के लिये कर्ज लेना आम बात है। पर कई बार ऐसी परिस्थिति हो जाती है कि लोग समय पर कर्ज नही चुका पाते और कर्ज के जाल मे फंसते जाते है। कभी कभी व्यापार मे घाटे का मुहँ भी देखना पड़ता है, इसकी वजह से भी लोग कर्ज का शिकार बन जाते है। धर्म ग्रंथों में कुछ उपाय बताये गये है जिनको करने से आप कर्ज से मुक्त हो सकते हो और आपका घाटे से भी बचाव हो सकता हैं।

घाटे से बचाव का उपाय

शनिवार के दिन को शाम के समय जा आप दुकान/व्यापार के स्थल से घर आये उस समय एक मुट्ठी उड़द और एक मुट्ठी काले तिल लेकर अपने ऊपर से सात बार उसार लें। और उसारते समय इस मंत्र का जप करें।

ॐ हनुमते नमः।

उसारे हुए उडद और तिलों को दुकान/व्यवसाय स्थल पर बिखेर दें। और अगले दिन सुबह जब दुकान/ व्यवसाय स्थल पर पहुँचे तब मोरपंख की झाडू से उन उड़द और तिल को इकट्ठा करके इसका आटा पिसवा लें। और उस आटे की गोली बनाकर मछलियों को खिलावें। ऐसा करने से आपके व्यापार में आने वाली रूकावटें स्वत: ही दूर हो जायेंगी और अनुभव करेंगे किसी चमत्कारिक ढंग से आपके व्यवसाय प्रगति करने लगेगा और आपकी धन-समृद्धि बढ़ने लगगी। कर्ज की भी कोई चिन्ता नही रहेगी।

कर्ज मुक्ति/ ऋण नाशक उपाय

यह कर्ज मुक्ति का एक बहुत ही चमत्कारिक उपाय है। शुक्लपक्ष के पहले मंगलवार को इक्कीस गोमती चक्र लेकर उनको एक घंटे तक समुद्र के नमक मिले पानी में डुबो दें। इसके बाद इन गोमती चक्रों को कच्चे दूध से धोयें और हर गोमती चक्र पर गणेशजी का ध्यान करते हुए सिन्दूर लगायें। सिंदूर लगाने के बाद इन गोमती चक्रों को चौकी पर लाल कपड़ा बिछा कर उसपर रख दें। फिर इक्कीस लाल गुंजा, हल्दी की एक गांठ और ताँबे का एक सिक्का उसपर रखें। तत्पश्चात धूप-दीप जलाकर ऋणहर्ता विघ्ननाशक गणेशजी भगवान का स्मरण करते हुए निम्न मंत्र की माला जपें –

ॐ गं ऋणहर्ताय नमः।

जप पूर्ण होने के बाद समस्त गोमती चक्रों को उसी लाल कपड़े में पोटली बनाकर लाल डोरे से बांध कर अपने धन रखने वाले स्थान पर रख दें। फिर नित्य प्रतिदिन धूप देकर उक्त मंत्र की माला का जाप करें। आप स्वयं देखेंगे की थोड़े ही दिनों आप का कर्ज कम होता जायेगा और आप समय से पहले कर्ज चुकाकर कर्ज मुक्त हो जायेंगे। नौकरी करने वालो के रोजगार में वृद्धि होगी तथा समृद्धि के अवसर बनेंगे। चिंता व तनाव दूर होंगे।

शीघ्र कर्ज मुक्त होने का उपाय

कर्ज की पहली किश्त शुक्लपक्ष के पहले मंगलवार से आरम्भ करें। ऐसा करने से आप बहुत ही जल्दी कर्ज से मुक्त हो जायेंगे।

पीले कपड़े में तीन हल्दी की गाँठे रखकर आप अपने धन रखने के स्थान पर रखें। ऐसा करने से आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी। जिससे आप बहुत ही जल्द कर्ज मुक्त हों जायेंगे।

हर बुधवार को गाय को हरी घास अवश्य खिलायें। और तब तक खिलायें जब तक आप कर्ज मुक्त ना हो जाये। ऐसा करने से आपके व्यवसाय में उन्नति होगी और आप अपना कर्ज शीघ्र उतार पायेंगे।

हर बुधवार के दिन आप कुत्ते को उड़द की दाल के मंगौड़े या इमरती खिलायें। इससे आप शीघ्र कर्ज मुक्त हो जायेंगे।