याद्दाश्त बढाने के उपाय (Remedy To Increase Memory)

increase memory

बार बार याद करने पर भी चीज़े याद न हो पा रही हो या आप बार-बार बातें भूल जाते है तो यह उपाय अवश्य करें। इससे आपकी याददाश्त तेज हो जायेगी। और काम करने में आपका मन भी लगना शुरु हो जायेगा।

सुलेमानी रत्न को चांदी में जड़वा कर गले मे धारण करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है और चित्त एकाग्र होता है।

याददाश्त बढ़ाने या तेज करने के लिये लाल गुन्जा को शुद्ध जल में घिसकर मस्तक पर तिलक लगाये। इससे भी स्मरण शक्ति तेज होती है।