विशेष कार्य सिद्धि उपाय (Karya Siddhi Ke Upay)

Karya Siddhi Ke Upay

हम यहाँ आपके लिये कुछ खास दुर्लभ उपायों की जानकारी लाये है। इन उपायों की सहायता से आप अपने कार्य और मनोरथ आसानी से सिद्ध कर सकेंगे। कई ऐसे अवसर आते है जब हम सही कार्य करना चाहते परन्तु कुछ लोग अपने स्वार्थ सिद्धि के लिये उसमें व्यवधान पैदा कर देते है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता हो तो आप इन उपायों से अपने कार्यों को बिना विरोध के पूर्ण कर सकेंगे।

अचूक कार्य सिद्धि उपाय

अगर आप कोई विशेष कार्य सिद्ध करना चाहते हैं तो शुक्लपक्ष के पहले शनिवार को काली हल्दी व खोपरें में बूरा भरकर किसी काले कपड़े में रखकर पोटली बनाकर पीपल के पेड़ के नीचे गड्डा करके उसमें गाड़ दें। फिर पीपल के पेड़ पर प्रार्थना करते हुए आटे से बने दीपक मे सरसों का तेल ड़ालकर दीपक जलायें और धूप-अगरबत्ती करें साथ ही पीपल को मीठा पानी अर्पित करें। उसके बाद तीन अभिमंत्रित गोमती चक्र पीपल के पेड़ पर छोड़कर बिना मुड़ कर पीछे देखें घर आ जायें। अगले शनिवार के दिन उसी पीपल के पेड़ के पास जाकर पहले जैसा दीपक जलाकर और धूप-अगरबत्ती चढ़ा कर छोड़े हुए गोमती चक्रों को वापस ले आयें। फिर जब तक आपका कार्य सिद्ध न हो तब तक वो अभिमंत्रित गोमती चक्र अपनी जेब में रखें। आप स्वयं अनुभव करेंगे कि कुछ ही समय में आपका कार्य सिद्ध हो रहा है।

नोट: इस उपाय को करने से पहले ये जरूर ध्यान रखें कि कार्य असंभव न हो।

विशेष कार्य सिद्धि उपाय / मनोरथ सिद्धि

अगर आप कोई विशेष कार्य सिद्ध करना चाहते हैं तो इस उपाय के करने से वो अवश्य ही सिद्ध हो जायेगा। आपको सिर्फ ये करना है कि शुक्लपक्ष के पहले सोमवार को सफेद रेशमी वस्त्र में काले चावल बांध कर माँ महाकाली को अर्पित करे। ऐसा करने से माँ महाकाली की कृपा आप पर होगी और आपका मनोरथ सिद्ध होगा।

विघ्न बाधा दूर करने का उपाय

अगर आपको लगता है कि आप जो भी कार्य करते है तो उसमें अधिक बाधायें आती हैं तो आप गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेशजी की ऐसी मूर्ति या तस्वीर लायें जिसमे गणेश जी की सूँड़ दाहिनी ओर हो। और उसको पूजा स्थान पर रखकर पूजन करें। गणेशजी के सामने कुछ लौंग और एक सुपाड़ी साथ में रखें। अब से आप जब भी किसी कार्य के लिये जाये तो उस सुपाड़ी को और एक लौंग को उठाकर बोलो ‘जय श्री गणेश, मिटायो मेरे क्लेश’ । इसके पश्चात सुपाडी अपनी जेब में रख लें और लौंग को अपने मुंह में रख लें। जब आपका कार्य सिद्ध हो जाये तो सुपाड़ी को वापस वहीं रख दें, जहाँ से उठाया था।

नोट : यह उपाय स्नान करने के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनने के बाद ही करें। और जिस जेब मे सुपाड़ी रखे उसमे और कोई वस्तु ना रखे। और इस बात का भी ध्यान रखें की सुपाड़ी लेकर किसी गन्दे स्थान पर भी न जायें।

जब किसी महत्वपूर्ण कार्य से जायें तो यह अवश्य करें –

अगर आप किसी महत्वपूर्ण कार्य से जा रहे हो तो, सुबह स्नान करने के पानी में थोड़ी सी हल्दी मिला लें और फिर स्नान करें। उसके बाद घर के पूजा स्थल में ग्यारह अगरबत्तियाँ जलाकर अपने कार्य की सिद्धि के लिये प्रार्थना करें। और घर से बाहर निकलते समय अपना दाहिना पैर सबसे पहले बाहर निकालें। अपने साथ एक रोटी लेकर जायें और मार्ग में जो भी पहली गाय मिले उसे वो रोटी खिला दें। देखिये आपका कार्य जरूर सिद्ध होगा।

वशीकरण द्वारा कार्य सिद्धि

कार्य सिद्धि के लिये आप वशीकरण के उपाय का भी प्रयोग कर सकते है। वशीकरण द्वारा आप अपने कार्य तो बिना विरोध के आसानी से सिद्ध कर सकते हैं।