नजर के उपाय (Nazar Dosh Ke Upay)

Nazar Dosh

हम अक्सर सुनते है कि इस को किसी की नज़र लग गई है। नज़र बच्चों को ही नही बड़ों को भी लगती है। लोग आपके मुँह पर तो प्रशंसा करते है परन्तु मन ही मन आपसे जलते है। यह जलन आपके सुख-सम्पत्ति, धन, रूप, परिवार, घर, सेहत किसी भी चीज़ से हो सकती है। नज़र लगने से व्यक्ति की सेहत, परिवार, कारोबार, धन सम्पत्ति पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। नज़र के दुष्प्रभाव से बचने और बार बार नज़र न लगे इसके लिये ये उपाय करें।

बार बार नज़र लगती हो तो

अगर किसी को बार बार नज़र लगती हो तो उसको चाहिये कि वो किसी निर्जन जगह पर जाकर अपने ऊपर से तीन गोमति चक्रों को सात बार उसार कर अपने पीछे की ओर फेंक कर बिना पीछे देखे अपने घर को लौट आये। ऐसा करने से व्यक्ति को कभी भी भविष्य में नजर नहीं लगेगी।

बच्चे को जल्दी से नजर लग जाती हो तो

अगर किसी बच्चे को जल्दी से नजर लग जाती हो तो उसके लिये यह उपाय करना चाहिये। शुक्लपक्ष की प्रथमा तिथि के दिन 5 अभिमंत्रित गोमती चक्र लें और उनको लेकर अपने घर के पूजा के स्थान पर माँ दुर्गा की तस्वीर के आगे लाल कपड़ा बिछाये और उन्हे वहाँ पर रख दें। नित्य प्रतिदिन माँ दुर्गा का रोली से तिलक करें और पाँच अगरबत्ती जलायें। फिर बाद में उन अगरबत्तियों की भभूत लेकर उससे अभिमंत्रित गोमती चक्रों पर तिलक करें। ये प्रक्रिया लगातार नवमी तिथि तक करें और नवमी के दिन पीले वस्त्र पर से एक गोमती चक्र को बच्चे के ऊपर से उसार कर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें। एक गोमती चक्र को ताबीज के रूप में बाँधकर माँ दुर्गा की तस्वीर के चरणों से स्पर्श करा कर बच्चे के गले में धारण करा दें। बचे हुए तीन गोमती चक्रो को बच्चे के किसी पुराने किन्तु धुले हुये कपड़े में बांधकर अलमारी में रख दें। इस उपाय को करने से बच्चा को कभी नज़र नही लगेगी।

कारोबार को किसी की नजर लग गई हो तो

अगर किसी के कारोबार को किसी की नजर लग गई हो तो उसे चाहिये कि अपने व्यापार स्थल के मुख्यद्वार पर 11 अभिमंत्रित गोमती चक्रों व तीन छोटे नारियलों को पूजा के बाद एक पीले वस्त्र मे बांध कर लटका दें। इससे बुरी नज़र का प्रभाव कम होगा और भविष्य में कभी कारोबार को किसी की नजर नहीं लगेगी।

नज़र उतारने का कारगर उपाय

जिस व्यक्ति को नजर लगी हो, बुधवार के दिन उसके ऊपर से 5 अभिमंत्रित कौड़ियां 7 बार उसार कर भगवान गणेशजी के चरणों से स्पर्श कराकर बहते हुए पानी मे बहा दें। इससे नजर उतर जायेगी ।

बुरी नजर व ऊपरी हवा से सुरक्षित रहने का उपाय

बच्चे के गले में काले धागे में पिरोकर अभिमंत्रित कौड़ी पहनाने से बच्चा सदा बुरी नजर व ऊपरी हवा से सुरक्षित रहता है।

जिस व्यक्ति को नजर लगी हो उस व्यक्ति के ऊपर से काली हल्दी को काले कपड़े में बांधकर सात बार उसार कर बहते हुए पानी मे बहा देने से नज़र का प्रभाव खत्म हो जाता है।

घर को किसी की नज़र लग गई हो तो

यदि आपको लगता है कि आपके घर को किसी की नज़र लग गई है और उस के कारण घर की शांति नष्ट हो रही है तो यह उपाय करके देखें। आपको लाभ होगा। एक पीले कपड़े में कुछ काले चावल और हल्दी एक साथ बांधकर घर के मुख्यद्वार पर अन्दर की ओर टांग दें। इससे आपके घर को किसी की नज़र नही लगती और गृहक्लेश खत्म हो जाता है।

नजर लगने के कारण बीमार हो तो

अगर कोई बच्चा नजर लगने के कारण बीमार हो तो उस बच्चे के हाथ में तांबे और लोहे का मिश्रित कढ़ा अभिमंत्रित करवा के धारण करा दें।

या

बच्चे के गले में सोने का सूर्य और चाँदी का चन्द्रमा धारण करादें। इससे भी बहुत लाभ होगा।

काले धागे में काले रीठे को छेद कर के पहना सकते हैं। इन से बच्चे को लाभ होता है और साथ में दांत निकलने में भी आसानी होती है।

नोट: अभिमंत्रित गोमती चक्र के लिये किसी योग्य पण्ड़ित से सम्पर्क करें।