Gopal Kavach: शत्रुओं से रक्षा करने वाला और हर स्थान पर विजय दिलाने वाला है भगवान श्री कृष्ण का अद्भुत गोपाल कवच

Gopal Kavach; Image for Gopal Kavach; Gopal Kavacham;

गोपाल कवच (Gopal Kavach) का उल्लेख नारद पंचरात्र मे मिलता है। इसे भगवान शिव ने देवी पार्वती को सुनाया था। गोपाल कवच एक दिव्य और परम अद्भुत कवच स्तोत्र है। इस कवच का पाठ करने वाले की सुरक्षा स्वयं इस सृष्टि के पालनकर्ता भगवान श्रीकृष्ण करते है। जानियें कब और कैसे करें गोपाल कवचम् (Gopal Kavacham) का पाठ? साथ ही पढ़ियें इस कवच स्तोत्र के लाभ…

Gopal Kavach
गोपाल कवच

भगवान श्री कृष्ण जो कि सम्पूर्ण ब्रह्मांड के आध्यात्मिक गुरु माने जाते हैं। वही इस सृष्टि का पालन और रक्षा करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण के स्मरण मात्र से ही मनुष्य अपने जीवन की परेशानियों से मुक्ति पा सकता है। भगवान श्रीकृष्ण के इस दिव्य एवं परम अद्भुत गोपाल कवच (Gopal Kavach) स्तोत्र का को जो भी व्यक्ति प्रतिदिन ध्यान लगाकर पाठ करता है उसकी शत्रुजनित विपत्तियाँ शीघ्र ही नष्ट हो जाती हैं और वो हर स्थान पर विजयी होता है। इस कवच पाठ के बिना भगवान गोपाल की पूजा करने से कोई फल नही मिलता।

Gopal Sahastranaam: रोग, कर्ज, चिंता और परेशानियों से मुक्ति पाने के लिये करें गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ

When & How To Recite Gopal Kavacham?
कब और कैसे करें गोपाल कवचम् का पाठ?

प्रतिदिन गोपाल कवच के तीन पाठ करने चाहिये। यदि संभव ना हो तो प्रात:काल नियमित रूप से गोपाल कवच (Gopal Kavach) का पाठ करें। इस कवच पाठ को करने से एक अदृश्य सुरक्षा कवच साधक को सभी संकटो से सुरक्षित करता है। इस स्तोत्र का पाठ करने की विधि इस प्रकार से है:-

  • प्रात:काल स्नानादि नित्य क्रिया से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • पूजा स्थान पर बैठकर भगवान कृष्ण की ध्यान करें और पूर्ण श्रद्धा-भक्ति के साथ एकाग्रचित्त होकर गोपाल कवचम् (Gopal Kavacham) का शुद्ध उच्चारण के साथ पाठ करें।
  • फिर उनकी गोपाल रूप की मूर्ति या चित्र की पूजा करें।
  • धूप – दीप जलाकर भगवान को माखन-मिश्री का भोग लगायें।
  • भगवान की आरती करें। फिर उनसे अपनी गलतियों के लिये क्षमा माँगें और अपना मनोरथ निवेदन करें। भगवान श्री कृष्ण आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे ऐसा मन में विश्वास रखें।

Benefits of Reciting Gopal Kavach
गोपाल कवचम पाठ के लाभ

गोपाल कवच (Gopal Kavach) एक बहुत ही अद्भुत और प्रभावशाली कवच स्तोत्र है। इस कवच स्तोत्र से सुरक्षित मनुष्य

  • सभी प्रकार के खतरों से सुरक्षित होता है।
  • हर क्षेत्र में विजय प्राप्त होती है।
  • संतानहीन को संतान की प्राप्ति होती है।
  • रोगों से छुटकारा मिलता है।
  • जादू-टोनों का प्रभाव समाप्त होता है।
  • धन लाभ के अवसर प्रस्तुत होते हैं।
  • ग्रहों की बुरी स्थिति और उनके दुष्प्रभावों से छुटकारा मिलता है।
  • नकारत्मक शक्तियों का प्रभाव हो जाता है।
  • सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
  • मन विचलित नही होता और विचारों में दृढ़ता आती है।
  • शत्रुओं द्वारा उत्पन्न की गई परेशानियों से मुक्ति मिलती है। शत्रु का पराजित होता है।
  • दुख और पीड़ा का नाश होता है।
  • साधक जीवन के सुखों को भोगकर अंत समय में विष्णु लोक को प्राप्त करता है।

Shri Gopal Kavach Lyrics
श्री गोपाल कवच

श्रीगणेशाय नमः ॥

श्रीमहादेव उवाच ॥

अथ वक्ष्यामि कवचं गोपालस्य जगद्गुरोः ।
यस्य स्मरणमात्रेण जीवनमुक्तो भवेन्नरः ॥ १ ॥

श्रृणु देवि प्रवक्ष्यामि सावधानावधारय ।
नारदोऽस्य ऋषिर्देवि छंदोऽनुष्टुबुदाह्रतम् ॥ २ ॥

देवता बालकृष्णश्र्च चतुर्वर्गप्रदायकः ।
शिरो मे बालकृष्णश्र्च पातु नित्यं मम श्रुती ॥ ३ ॥

नारायणः पातु कंठं गोपीवन्द्यः कपोलकम् ।
नासिके मधुहा पातु चक्षुषी नंदनंदनः ॥ ४ ॥

जनार्दनः पातु दंतानधरं माधवस्तथा ।
ऊर्ध्वोष्ठं पातु वाराहश्र्चिबुकं केशिसूदनः ॥ ५ ॥

ह्रदयं गोपिकानाथो नाभिं सेतुप्रदः सदा ।
हस्तौ गोवर्धनधरः पादौ पीतांबरोऽवतु ॥ ६ ॥

करांगुलीः श्रीधरो मे पादांगुल्यः कृपामयः ।
लिंगं पातु गदापाणिर्बालक्रीडामनोरमः ॥ ७ ॥

जग्गन्नाथः पातु पूर्वं श्रीरामोऽवतु पश्र्चिमम् ।
उत्तरं कैटभारिश्र्च दक्षिणं हनुमत्प्रभुः ॥ ८ ॥

आग्नेयां पातु गोविंदो नैर्ऋत्यां पातु केशवः ।
वायव्यां पातु दैत्यारिरैशान्यां गोपनंदनः ॥ ९ ॥

ऊर्ध्वं पातु प्रलंबारिरधः कैटभमर्दनः ।
शयानं पातु पूतात्मा गतौ पातु श्रियःपतिः ॥ १० ॥

शेषः पातु निरालम्बे जाग्रद्भावे ह्यपांपतिः ।
भोजने केशिहा पातु कृष्णः सर्वांगसंधिषु ॥ ११ ॥

गणनासु निशानाथो दिवानाथो दिनक्षये ।
इति ते कथितं दिव्यं कवचं परमाद्भुतम् ॥ १२ ॥

यः पठेन्नित्यमेवेदं कवचं प्रयतो नरः ।
तस्याशु विपदो देवि नश्यंति रिपुसंधतः ॥ १३ ।

अंते गोपालचरणं प्राप्नोति परमेश्र्वरि ।
त्रिसंध्यमेकसंध्यं वा यः पठेच्छृणुयादपि ॥ १४ ॥

तं सर्वदा रमानाथः परिपाति चतुर्भुजः ।
अज्ञात्वा कवचं देवि गोपालं पूजयेद्यदि ॥ १५ ॥

सर्व तस्य वृथा देवि जपहोमार्चनादिकम् ।
सशस्रघातं संप्राप्य मृत्युमेति न संशयः ॥ १६ ॥

॥ इति नारदपंचरात्रे ज्ञानामृतसारे चतुर्थरात्रे श्रीगोपालकवचं संपूर्णम् ॥

Click below to listen Shri Gopal Kavacham (श्री गोपाल कवच) : –