संतान प्राप्ति और उसकी रक्षा के उपाय (Santan Prapti Ke Upay)

santan prapti

यदि आपका विवाह हुए बहुत समय हो गया हो और आप संतान प्राप्त करना चाहते हो पर बच्चा न हो रहा हो तो आप किसी सुयोग्य ज्योतिष और पंडित से सलाह लेकर शुभ मुहूर्त में अभिमंत्रित संतान गोपाल यंत्र को अपने घर में स्थापित करायें। इस यंत्र के साथ बाल गोपाल की प्रतिदिन पूजा करे। तथा संतान गोपाल मंत्र का यथाशक्ति जप करें। भगवान को मक्खन का भोग लगाएं।

संतान गोपाल मंत्र:

देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते।
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः।।

और साथ ही लगातार 16 गुरुवार तक व्रत रखकर केले व पीपल के वृक्ष की सेवा करें। फिर मासिक से ठीक 13 वीं रात में भोग करें। प्रभु कृपा से संतान अवश्य ही होगी।

यदि किसी संतान की जन्मपत्रिका में उसकी आयु कम हो यानी उसके अल्पायु योग हो तो उसके पिता को देवगुरु बृहस्पति की सेवा पूजा करनी चाहिये। और गुरुवार का व्रत भी रखना चाहिए। यह व्रत आप अपनी संतान की रक्षा के लिए रख रहे हैं। इसलिये भगवान से उसकी सुरक्षा और दीर्ध आयु की कामना करनी चाहिये।

किसी बच्चे को यदि पाचन की समस्या हो तो उसकी माता को चाहिये की वो बच्चे को जो भी वस्तु दें चाहे दूध ही दें तो उसे पहले घर के मन्दिर में भगवान को भोग लगाये और फिर बच्चे को दें। इससे उसकी पाचन की समस्या ठीक हो जायेगी।