आर्थिक स्थिति सुधारने के उपाय (Measures To Improve The Financial Condition)

Improve The Financial Condition

आज के सामाजिक जीवन में मनुष्य के लिये धन बहुत ही आवश्यक वस्तु है। हर व्यक्ति अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार धन कमाने का प्रयास करता है। कुछ लोग उन्नति करते हुए बहुत आगे निकल जाते है और कुछ लोग सिर्फ अपनी जरूरतों को भी बमुश्किल पूरा कर पाते हैं। मुश्किल से अर्जित धन व्यर्थ के कार्यों में या बीमारियों के ईलाज आदि मे चला जाता है। और धन का संचय नही हो पाता। जो व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के सारे प्रयास करके थक चुके हैं उन्हे एक बार ये उपाय अवश्य करने चाहिये। विश्वास के साथ इन उपायों का पालन करें और देखें कैसे आपके सपने पूरे होते है।

यदि आप खर्चीले है तो यह उपाय करें

अगर आप खर्चीले है और आपके हाथ से धन खर्च अधिक होता है। तो आपके लिये यह उपाय बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। शुक्लपक्ष के पहले शुक्रवार के दिन एक पीला कपड़ा ले और उस पर ग्यारह अभिमंत्रित गोमती चक्रों रख लें। फिर उसके बाद माँ लक्ष्मी का ध्यान करें और धूप-दीप से माँ की पूजा करें। अगले दिन यानी शनिवार के दिन उन ग्यारह अभिमंत्रित गोमती चक्रों में से चार अभिमंत्रित गोमती चक्र उठाकर अपने घर के चारों कोनों में एक-एक करके गाड़ दें। तीन अभिमंत्रित गोमती चक्रों को लाल वस्त्र में बांध कर अपने धन रखने वाले स्थान पर रख दें। और बचे हुए चार अभिमंत्रित गोमती चक्रों में से तीन को घर के पूजास्थल में ही रखा रहने दें। और एक को किसी भी मंदिर में जाकर भगवान को अपनी समस्या बताकर उसका समाधान करने के निवेदन के साथ भगवान को अर्पित कर दें। थोड़े से ही समय में आपको चमत्कार दिखेगा।

आर्थिक स्थिति सुधारने का उपाय

अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति से सन्तुष्ट नहीं हैं और उसमें जल्द से जल्द सुधार करना चाहते हो तो शुक्लपक्ष के पहले शुक्रवार के दिन घर के पूजास्थल में माँ लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर के नीचे लाल रेशमी वस्त्र बिछाकर उसपर ग्यारह अभिमंत्रित गोमती चक्र रख दें । माँ लक्ष्मी के रोली से तिलक करे फिर अभिमंत्रित गोमती चक्रों पर रोली से तिलक करें। उसके बाद माँ लक्ष्मी से अपनी समृद्धि के लिए निवेदन करते हुए कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जप करें।

ॐ श्रीं श्रीयै नम:।

इस मन्त्र जप की तीन माला करें। इसी तरीके से नियमित रूप से पूरे सवा महीने तक यह जप करें। फिर अन्तिम दिन किसी 9 वर्ष से कम आयु की कन्या को भोजन करायें और उसे दक्षिणा देकर विदा करें। थोड़े से समय में ही आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार का अनुभव करेंगे।

आर्थिक समृद्धि के लिये उपाय

अगर आप अधिक आर्थिक समृद्धि के इच्छुक है तो एक पीले कपड़े में सात अभिमंत्रित गोमती चक्र और काली हल्दी को बांध कर अपने धन रखने के स्थान पर रख दें। इसके बाद थोड़े ही दिनों आप चमत्कार का अनुभव करेंगें ।

काले चावल से आर्थिक स्थिरता का उपाय

काले चावल की पूजा करें और धूप-दीप से शुद्ध करके लाल वस्त्र में रखके धन रखने के स्थान रख दें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिरता की प्राप्ति होती है।

चांदी की डिब्बी में काले चावल रखकर उन्हे अपने भण्डार गृह में रखें। इससे भण्डार गृह कभी भी रिक्त नहीं होता है।

ऊँट कटैला राजस्थान में पाया जाने वाला एक कटीला पौधा है। पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में इसको लाकर धूप-दीप चढ़ा कर पूजा करके अपने धन रखने के स्थान पर रखने से धन सम्पदा बनी रहती है।

हत्था जोडी नाम के पौधे को घर में रखने से आर्थिक उन्नति होती है, आप हर प्रकार की बाधा से मुक्त रहते हो और हर जगह आप विजयी मिलती है।

धनसंचय का उपाय

अगर आप बहुत सा धन कमाने के बाद भी धनसंचय नहीं कर पाते हो तो आप यह उपाय करें। हत्था जोड़ी के साथ थोड़ा सिन्दूर लाल रेशमी वस्त्र में रख दें। और इसको अपने धन रखने के स्थान पर रख लें। इसके प्रभाव से आप धनसंचय कर पायेंगे।

श्वेत अपामार्ग नाम के पौधे को रविपुष्य योग में लाकर अपने घर के ईशान कोण में प्राण प्रतिष्ठित करने से आपका घर हमेशा हर आपदा से बचा रहेगा। साथ ही धन-सम्पत्ति भी बनी रहती है।

श्वेत लक्ष्मणा नाम के पौधे को गुरुपुष्य योग में घर में लाकर रखने से व्यापार में वृद्धि होती है। और साथ में कई अन्य कार्य भी सिद्ध होते हैं। साथ ही इससे आर्थिक स्थिरता बनी रहती है।

कभी धन की कमी न हो इसका उपाय

जिस पेड़ पर चमगादड़ रहते हो उस पेड़ को शनिवार के दिन निमंत्रण देकर आयें और अगले दिन सूर्योदय से पहले जाकर विधि-विधान के साथ एक डाल को तोड़ लायें। उसे धोकर शुद्ध करे। फिर उसके एक हिस्से को घर के धन रखने के स्थान पर रखें और एक हिस्से को व्यवसाय के धन रखने के स्थान (तिजोरी या गल्ले) में रख दें। इसके प्रभाव से आपको कभी भी धन की कोई कमी नहीं होगी।

अपने घर के अन्दर पूर्व अथवा उत्तर दिशा में गुन्जा की लता लगाने से बहुत ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं। जिस भी घर में गुन्जा की लता पनपती है वहाँ सुख समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है।