नाम अक्षर से दुर्घटना रोकने के उपाय (Measures To Avoid Accidents)

Measures to avoid accidents

नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ

जिन भी व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ हो तो उन्हे अपने वाहन और स्वयं की सुरक्षा के लिये हर मंगलवार के दिन हनुमानजी की मूर्ति पर सिन्दूर का चोला चढ़ाना चाहिए और सांड को गुड़ खिलाना चाहिये।

नाम का पहला अक्षर इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

जिन भी व्यक्तियों का नाम इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से शुरू होते हैं उन्हे बृहस्पतिवार के दिन घोड़े को चने की भीगी दाल खिलानी चाहिये और साथ ही अपने ऊपर से हल्दी की गांठ उसार कर वट वृक्ष की जड़ में रख देनी चाहिये।

नाम का पहला अक्षर क, की, कु, घ, इ., छ, के, को, ह

जिन भी व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर क, की, कु, घ, इ., छ, के, को, ह हो तो उन्हे हर शनिवार पीपल के पेड़ पर सरसों का तेल अर्पित करके दीपक प्रज्जवलित करना चाहिये।

ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

जिन भी व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो हो उन्हे शनिवार के दिन काले उडद काले वस्त्र में बांध कर स्वयं के ऊपर से सात बार उसार कर शनिदेव के मंदिर में चढ़ाना चाहिए। या उड़द की दाल के पकोड़े बनायें और उन पकोड़ों को कुत्तों या चीलों को ड़ालें।

नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

जिन भी व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे हो उन्हे बृहस्पतिवार के दिन पीले वस्त्र में केशर की कुछ पत्तियां, हल्दी की एक गांठ और एक पीला फल रखकर मंदिर में दान करना चाहिये।

नाम का पहला अक्षर टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

जिन भी व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो हो उन्हे मंगलवार के दिन मसूर की दाल लाल वस्त्र में बांध कर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ानी चाहिये।

नाम का पहला अक्षर रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

जिन भी व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते हो उन्हे हर शुक्रवार के दिन कपूर जला कर आरती करनी चाहिये। तथा देवी मंदिर में जलाने के लिये रुई की 21 बत्ती बनाकर घी मे भिगोकर पुजारी को देनी चाहिये। और अगर मंदिर में अखण्ड़ ज्योति जलती हो तो उसमें प्रति शुकवार घी अवश्य ड़ालें।

नाम का पहला अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

जिन भी व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू हो तो उन्हे हर बुधवार के दिन विष्णु भगवान के चरणों सात इलायची चढ़ानी चाहिये और तोते को नियमित रूप से हरी मिर्च खिलानी चाहिये।

नाम का पहला अक्षर ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, का

जिन भी व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, का हो तो उन्हे रविवार के दिन अपने पलंग के नीचे सिरहाने की तरफ एक लोटा जल भरकर कर रखना चाहिये और अगले दिन सोमवार को प्रातःकाल खेजडी के वृक्ष की जड़ में चढ़ा देना चाहिये। साथ ही चिड़ियों को चावल भी डालने चाहिये।

नाम का पहला अक्षर भो, ज, जी, जू, जे, जो, ख, खी, खू, खे, खो, ग, गी

जिन भी व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर भो, ज, जी, जू, जे, जो, ख, खी, खू, खे, खो, ग, गी हो तो उन्हे नियमित रूप से ताँबे के पात्र से सूर्य देव को लाल चन्दन मिलाकर जल चढ़ाना चाहिये। और शनिवार के दिन एक मुट्ठी गेहूं पानी में भिगोकर रखें। फिर रविवार को सुबह उन पर गुड़ रखकर गाय को खिलाना चाहिये।

नाम का पहला अक्षर गु, गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दे

जिन भी व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर गु, गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दे हो तो उन्हे बुधवार के दिन भीगी हुए मूंग गाय को खिलाने चाहिये। और ऊँ नमो नारायण मंत्र का नित्य रूप से 108 बार जप करना चाहिये।

नाम का पहला अक्षर दी, दू, थ, झ, ण, दे, दो, चा, ची

जिन भी व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर दी, दू, थ, झ, ण, दे, दो, चा, ची हो तो उन्हे शुक्रवार के दिन उबले चावल में घी, बुरा और दही मिलाकर कौओं को खिलाना चाहिये। भुने चने छिलका हटाकर मोरों को खिलाए और नवग्रह प्रणाम मंत्र का जप करके अपने वाहन पर सवार होना चाहिये। नवग्रह मंत्र

ब्रहामुरारी स्त्रिपुरान्तकारी भानुः शशिः भूमिसुतोः बुधश्च ।।
गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतवः सर्वे शहाः शान्ति का भवन्तु ।

घर से निकलने से पहले अपने से बड़ों को प्रणाम करें और निकलते समय ईश्वर का नाम लेकर बाहर कदम निकालें। और ये पंक्तियाँ अवश्य बोलें –

सदा भवानी दाहिनी, सम्मुख रहें गणेश । पांच देव रक्षा करें, ब्रह्मा, विष्णु, महेश ॥