व्यापार में उन्नति के उपाय (Progress In Business)

Progress In Business

गोमती चक्र

गोमती चक्र गोमती नदी में पाये जाते हैं। यह अल्पमोली कैल्शियम व पत्थर मिश्रित होते हैं। इनके एक तरफ सादा उठी हुई सतह होती है और दूसरी ओर कुछ चक्र बने होते हैं। इन्हें देवी लक्ष्मीजी का प्रतिनिधि माना जाता है। इसलिये ऐसा माना जाता है कि इन चक्रों को पहले शुक्रवार या दीपावली के दिन लाल वस्त्र के ऊपर सात की संख्या में पूजा स्थान में रखने से माँ लक्ष्मी का घर में स्थाई वास होता है।

पहले गुरुवार को तीन की संख्या में अभिमंत्रित गोमती चक्र, धनकारक कौड़ियां और हल्दी की गांठ को एक साथ सम्मलित करके पीले कपड़े में बांधकर धन रखने के स्थान पर या तिजोरी / गल्ले में रखना चाहिये| इससे आपके व्यवसाय में दिन दुगनी रात चौगुनी वृद्दि होगी।

यदि आप चाहते है कि आपके व्यवसाय को किसी की नजर न लगे तो ग्यारह अभिमंत्रित गोमती चक्र और तीन छोटे नारियल को पूजा के बाद पीले कपड़े में बांध कर व्यव्साय स्थल के मुख्यद्वार पर लटका दें। इससे आपके व्यवसाय को किसी की बुरी नज़र नहीं लगेगी।

नोट : गोमती चक्र और धनकारक कौड़ियां को अभिमंत्रित कराने के लिये किसी योग्य पंड़ित की सहायता लें।

धनकारक कौड़ियां

धनकारक कौड़ियों को माँ लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। इनको अभिमंत्रित करके आप अपने कई प्रकार के कार्यों को सिद्ध कर सकते हैं। यह मान्यता है कि इनको जिस स्थान पर रखते हैं वहाँ माँ लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती हैं। धनकारक कौड़ियों के उपाय इस प्रकार से हैं –

किसी शुभ मुहूर्त में पीले वस्त्र में ग्यारह हल्दी से रंगी अभिमंत्रित धनकारक कौढियां बांध कर धन रखने के स्थान पर रखें। इससे आर्थिक स्थिति में स्थिरता रहती है।

यदि आपका व्यवसाय अच्छा न चल रहा हो तो पहले गुरुवार को पीले कपड़े में ग्यारह अभिमंत्रित गोमती चक्र, ग्यारह अभिमंत्रित धनकारक कौढियां, काली हल्दी और चांदी का सिक्का बांध कर 108 बार इस मन्त्र का जप करें-

ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम: ।

इसके पश्चात उन चीज़ों को धन रखने के स्थान पर रखने से व्यापार में प्रगति होती हैं।

यदि आपके व्यवसाय में महँगी मशीनों का उपयोग होता है। तो आप पहले बुधवार को काली हल्दी को पीसकर, केशर व गंगा जल मिलाकर मशीन पर स्वास्तिक बना दें। मशीन अच्छे से चलेगी और खराब भी नहीं होगी।

आप धन तो बहुत कमाते है परंतु इतना कमाने के बाद भी धन रुकता नही हैं। तो आप हत्था जोड़ी के साथ थोड़ सिन्दूर को लाल रेशमी वस्त्र में रख दें। इसे आप अपने धन स्थान पर रखे। इससे आप धनसंचय अवश्य कर पायेंगे।

श्वेत अपामार्ग

श्वेत अपामार्ग एक पौधा होता है। इस पौधे को रविपुष्य योग में अपने घर के ईशान कोण में प्राण प्रतिष्ठित करें। इसके प्रभाव से आपके घर में हमेशा धन-सम्पत्ति बनी रहेगी और आपका घर सदा आपदाओं से मुक्त रहेगा।

श्वेत लक्ष्मणा

श्वेत लक्ष्मणा एक पौधा होता है। इस पौधे को गुरुपुष्य योग में अपने घर मे लाकर रखने से व्यापार में वृद्धि होती है, घर में आर्थिक स्थिरिता रहती है और साथ ही कई प्रकार के अन्य कार्य भी सिद्ध होते हैं।