“हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा”। पूर्ण भक्ति और श्रद्धा के साथ गायें श्याम बाबा की आरती “जय श्री श्याम हरे” (Shyam Aarti Jai shri shyam hare)। श्री श्याम चालीसा (Shri Shaym Chalisa) या श्री श्याम चौरासी (Shri Shyam Chaurasi) का पाठ करने के बाद अवश्य गायें श्याम बाबा की सुन्दर आरती “जय श्री श्याम हरे” (Shyam Aarti Jai shri shyam hare)। श्याम बाबा की भक्ति से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। खाटू श्याम (Khatu Shyam) जी सदैव उसकी सहायता करते है। भक्ति के साथ गाइयें श्याम आरती जय श्री श्याम हरे
Shyam Chaurasi: श्याम चौरासी के नित्य पाठ से होगा हर समस्या का समाधान।
Shyam Aarti Jai shri shyam hare
श्री श्याम आरती
ॐ श्री श्यामदेवाय नमः
ॐ जय श्री श्याम हरे प्रभु जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप परे ।।
निज भक्तन के तुमने पूरण काम करे।।
हरि ॐ जय श्रीश्याम हरे,
रतन जडित सिंहासन, सिर पर चुवँर ढ़ुरे।
तन केसरिया बागो कुण्डल श्रवण पड़े।।
हरि ॐ जय श्रीश्याम हरे, प्रभु जय श्री श्याम हरे ।
गल पुष्पों की माला, सिर पर मुकट धरे।
खेवत धूप अग्नि पर दीपक ज्योति जरे।।
हरि ॐ जय श्रीश्याम हरे, प्रभु जय श्री श्याम हरे ।
मोदक खीर चूरमा, सुवर्ण थाल भरे।
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करें।।
हरि ॐ जय श्रीश्याम हरे प्रभु जय श्री श्याम हरे ।
झांझ, नागारा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे।
भक्त आरती गायें, जय जय कार करें।।
हरि ॐ जय श्रीश्याम हरे, प्रभु जय श्री श्याम हरे ।
जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे।
सेवक जन निज मुख से श्रीश्याम श्याम उचरे ।।
हरि ॐ जय श्रीश्याम हरे, प्रभु जय श्री श्याम हरे ।
ॐ श्री श्याम बाबा की आरती, जो कोई नर गावे।
मन वान्छित फल पावे।।
हरि ॐ जय श्री श्याम हरे,
॥श्री श्यामदातार की जय, खाटू नरेश की जय ।।
Click below to listen Khatu Shyam Ji Aarti :