खुजली
यदि आप सूखी खुजली से परेशान हैं तो दो चम्मच चमेली का तेल और दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर मालिश करें। इससे सूखी खुजली में बहुत आराम मिलता है।
चेहरे के दाग – कील, झाइयाँ
यदि आपके चेहरे के दाग, कील और झाइयों से परेशान है तो रात को सोते समय गाय के दूध में बारीक पिसी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लेप करें। लेप लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर चेहरा धो लें। यह चेहरे के दाग और झाइयाँ हटाने का सर्वोत्तम नुस्खा है।
यदि आपके चेहरे पर काले दाग हैं तो गाय के दूध में तुलसी के सूखे पत्तों को पीसकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे के काले दाग ठीक हो जाते हैं।
मुँहासे
यदि आप मुँहासों से परेशान हैं तो रात्रि में सोते समय चेहरे पर दूध में घिसकर जायफल लगाएं। और सुबह उठकर मुंह धो लें। इस प्रक्रिया को कम से कम एक माह तक प्रयोग करें। इससे आपके मुँहासे बिल्कुल ठीक हो जायेंगें।
मोटापा
यदि आप मोटापे से परेशान है और अपना वजन कम करना चाहते हैं तो सुबह खाली पेट एक गिलास पानी में एक चम्मच शहद और एक नींबू का रस मिलाकर पीयें। इस प्रक्रिया को कम से कम 2 से 3 माह तक करें। इससे आपको मोटापा कम होगा।
जल जाने पर
यदि आपके शरीर के किसी भाग पर कोई गर्म चीज़ गिर जायें या शरीर का कोई हिस्सा जल जाये तो उस पर जल्दी टूट पेस्ट लगा लें। इससे बहुत आराम मिलता है। और छालें भी नही पड़ते।
जले हुये भाग पर हल्दी का पानी लगाने से भी फायदा होता है।