मनोरथ सिद्धि मन्त्र के प्रयोग से आप अपनी सभी मनोकामानाओं को पूरा कर सकते और अपने समस्त मनोरथों को सिद्ध कर सकते है। शास्त्रों के अनुसार इस मनोरथ सिद्दि मंत्र के प्रयोग से जातक के समस्त मनोरथ सिद्ध होते है।
॥ मन्त्र ॥
भव भेषज रघुनाथ जसु,
सुनहिं जे नर अरु नारि ।
तिन्ह कर सकल मनोरथ,
सिद्ध करहिं त्रिसरारि ॥
॥ मनोरथ सिद्धि मन्त्र को सिद्ध करने एवं प्रयोग करने की विधि ॥
मनोरथ सिद्धि मन्त्र को सिद्ध करने के लिये एक माला लें और जो भी आपकी मनोकामना हो उसका ध्यान करके 31 दिन तक इस मन्त्र के 500 जप प्रतिदिन माला पर करें। इससे ये मंत्र सिद्ध होता है। जब भी आपको किसी व्यक्ति से अपना कार्य निकलवाना हो, तब पान या इलायची को इस मन्त्र के द्वारा अभिमंत्रित करके और उसको खिलादें। इससे आपका मनोरथ अवश्य सिद्ध होगा।