उत्तम संतान की प्राप्ति और उसकी रक्षा के लिये शास्त्रों में वर्णित संतान गोपाल मंत्र
Santan Gopal Mantra
संतान गोपाल मंत्र
विनियोग
अस्य गोपाल मंत्रस्य, नारद ऋषि:, अनुष्टुप छंद:, कृष्णो देवता, मम पुत्र कामनार्थ जपे विनियोग:।
ध्यान
विजयेन युतो रथस्थित: प्रसभानीय समुद्र मध्यत:।
प्रददत्त नयान् द्विजन्मने स्मरणीयो वसुदेव नंदन:।।
संतान गोपाल मंत्र
ॐ क्लीं देवकीसुत गोविंद वासुदेव जगत्पते ।
देहि में तनयम् कृष्ण त्वामहम् शरणम् गतः क्लीं ॐ।।
How To Do Santan Gopal Mantra Jaap
संतान गोपाल मंत्र जाप की विधि
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन इस मंत्र का जाप आरम्भ करें।
- जन्माष्टमी के दिन स्नानादि नित्यक्रिया से निवृत्त होकर भगवन श्रीकृष्ण की पूजा करें, दीपक जलायें, फल-फूल एवं वस्त्र अर्पित करें। भगवान को भोग लगायें और फिर संतान गोपाल मंत्र का जाप शुरू करें।
- प्रतिदिन स्नानादि नित्यक्रिया से निवृत्त होकर शुद्ध वस्त्र धारण करके पूजा स्थान पर बैठकर भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा या चित्र के सामने दीपक जलाकर यथाशक्ति संतान गोपाल मंत्र को सिद्ध करने के लिये स्फटिक या रुद्राक्ष की माला के साथ इस मंत्र का जाप करें।
- जब एक लाख जाप पूर्ण हो जाये तब हवन करें, ब्राह्मणों को भोजन करायें और उन्हे दक्षिणा देकर संतुष्ट करें।
- भगवान श्रीकृष्ण से अपनी मनोकामना मांगें। ईश्वर आपकी कामना अवश्यपूर्ण करेंगें यह भाव हमेशा अपने मन में रखें।
Benefits of Santan Gopal Mantra
संतान गोपाल मंत्र के लाभ
यह बहुत भी चमत्कारिक मंत्र है, इस मंत्र के प्रभाव से संतानहीन को उत्तम गुणवान संतान प्राप्त होती है। जिन दम्पती को संतान की कामना हो और अनेकोनेक उपायों के बाद भी उन्हे संतान प्राप्त ना हुई हो उन्हे इस भगवान श्री कृष्ण को समर्पित संतान गोपाल मंत्र का पूर्ण श्रद्धा भक्ति और विधि विधान के साथ जाप करना चाहिये।
। जय श्री कृष्ण ।