बसंत पंचमी के दिन करें यह उपाय
Basant Panchami Ke Din Kare Ye Upay
वाणी में दोष का उपाय
यदि किसी की वाणी में दोष हो जैसे बोलने में दिक्कत हो या हकलाता हो या तुतलाता हो तो उसे बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती के इस मंत्र का जाप करना चाहिये। इससे उसे यथोचित लाभ प्राप्त होता हैं।
देवी सरस्वती का मंत्र –
सरस्वतीं शारदां च कौमारीं ब्रह्मचारिणीम् ।
वाणीश्वरी बुद्धिदात्रीं भारतीं भुवनेश्वरीम् ॥
चंद्रघण्टां मरालस्थां जगन्मातरमुत्तमाम् ।
वरदायिनी सदा वन्दे चतुर्वर्गफलप्रदाम् ॥
द्वादशैतानी नामानि सततं ध्यानसंयुतः।
यः पठेत् तस्य जिह्वाग्रे नूनं वसति शारदा ॥
करियर में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिये
करियर में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिये बसंत पंचमी के दिन छोटी कन्याओं को पीले वस्त्र दान करें।
कुशाग्र बुद्धि और एकाग्रता के लिये
बसंत पंचमी के दिन विधि-विधान से देवी सरस्वती की पूजा करकें सरस्वती कवच पाठ करें।
याद्दाश्त तेज करने के लिये
याद्दाश्त से जुड़ी समस्या के निवारण के लिये बसंत पंचमी के दिन विधि-विधान से देवी सरस्वती की पूजा करें और उन्हे लाल रंग की कलम (लाल स्याही का पेन) चढ़ायें।
लेखन से जुड़ी समस्या दूर करने के लिये
बसंत पंचमी दिन देवी सरस्वती की पूजा में उन्हे हरे रंग की कलम (पेन) चढ़ायें।
शिक्षा में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिये
शिक्षा में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिये बसंत पंचमी के दिन निर्धन बच्चों को शिक्षण सामग्री जैसे पेन, पेंसिल, कॉपी, पुस्तक आदि दान करें।
विदेश में रहकर शिक्षा प्राप्ति के लिये
बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा करके 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से माँ सरस्वती की कृपा से साधक की विदेश में रहकर शिक्षा पाने की इच्छा पूर्ण होती हैं।
ज्ञान प्राप्ति के लिये
बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा करते समय सफेद चंदन से तिलक करें और सफेद फूल चढ़ायें।
संगीत क्षेत्र में सफलता पाने के लिये
बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा करें और उन्हे केसर युक्त खीर का भोग अर्पित करें।
वाणी में मधुरता के लिये
वाणी में मधुरता लाने के लिये बसंत पंचमी के दिन योग्य ब्राह्मण को सफेद रंग के वस्त्र दान करें।
आत्म विश्वास की कमी दूर करने के लिये
आत्म विश्वास की कमी दूर करने के लिये बसंत पंचमी के दिन निर्धन बच्चों को स्कूल का बैग, किताब और अन्य आवश्यक वस्तुएँ दान करें।
निर्णय ना कर पाने की समस्या दूर करने के लिये
जिन लोगों को निर्णय लेने मे कठिनाई होती है और वो सही निर्णय नही ले पाते उन्हे इस समस्या के निवारण के लिये बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा में उन्हे पीले रंग की कोई मिठाई का भोग अर्पित करें। उच्च शिक्षा पाने की इच्छा से यदि कोई छात्र ऐसा करता है तो उसकी उच्च शिक्षा की इच्छा भी पूर्ण होती हैं।
बुद्धि के विकास के लिये
बुद्धि के विकास के लिये बसंत पंचमी के दिन गरीबों को सफेद रंग का अनाज (चावल, आदि) दान करें।