आज के समाज में अधिकतर परिवारों के जीवन की शांति दाम्पत्य क्लेश के कारण समाप्त हो चुकी है। व्यक्ति ना चाहते हुये भी इस से स्वयं को दूर नही रख पाता। हमारे शास्त्रों में कुछ उपाय बताये गये हैं जिनके पालन से आप दाम्पत्य क्लेश से मुक्ति पा सकते हो और अपने वैवाहिक जीवन को सुखद बना सकते हैं।
शुक्रवार के दिन स्नानादि नित्यक्रिया से निवृत होकर प्रात:काल में अपने घर के ईशान कोण में गौ-मूत्र छिड़के। फिर वहां पर ऊनी आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ जायें। घी का दीपक प्रज्जवलित करें। उसके पश्चात माँ भगवती का सच्चे मन से मन ही मन में ध्यान करें। एक कटोरी में 108 मूंग के दाने ले और इस मंत्र का जाप करे।
थां धीं धू धूर्जटे: पत्नी वां वीं दुं वागधीश्वरी ।
क्रां क्रीं ॐ कालिका देवी, शां शी शं मे शुभं कुरु ॥
हर बार मंत्र का जप करने के बाद एक मूंग का दाना दूसरे बर्तन मे निकालते जायें। आपको इस मंत्र का जप 108 बार करना हैं। 108 जप के बाद सारे 108 मूंग के दाने दूसरे पात्र मे एकत्रित हो चुके होंगे। अब इन 108 मूंग के दानों को को मुट्ठी में लेकर माँ भगवती से प्रार्थना करें कि हे माँ मेरे वैवाहिक जीवन में प्रसन्नता और खुशहाली हो। फिर इन मूंग के दानों को अपने ऊपर सात बार उसार के किसी चौराहे पर ड़ाल दें। और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई आप को टोके नही। यह प्रयोग आपको लगातार 108 दिन तक करना है।
नोट : यदि स्त्री यह प्रयोग कर रही हो तो वो ‘पत्नि’ शब्द के स्थान पर ‘पति’ शब्द का प्रयोग करें।
सास-बहु व पति-पत्नि में प्रेम-प्रीत बनी रहे
परिवार के सदस्यों में आपस मे प्रेम बना रहे। सास-बहु मे झगड़ा ना हो, पति-पत्नि में प्रेम-प्रीत बनी रहे। इस के लिये एक बहुत ही आसान सा उपाय है।
आपस मे झगड़े का मुख्य कारण है आपस में लोगों के विचारों का न मिलना। और इसी कारण उनमें बनती नही है। अब आपको यह करना है कि जिस व्यक्ति से आपकी अनबन रहती है उस व्यक्ति का नामे मंगलवार के दिन अनार की कलम से लाल चन्दन के लेप से भोजपत्र पर लिखें और (हं हनुमतये नमः) का इक्कीस बार उच्चारण करें। तत्पश्चात भोजपत्र को लाल धागे से लपेट कर शहद से भरी बोतल में पूरा का पूरा डुबों कर रखदें और फिर बोतल को कसकर ढक्कन लगाकर बंद कर दें। इस बोतल को ऐसे स्थान पर रखे जहाँ कोई इसे ना छेड़े। कुछ ही दिनों में आप स्वयं अनुभव करेंगे की आपके परिवार के लोगों मे आपस में प्रेम-प्रीति बढ़ रही है। यह एक बहुत ही प्रभावशाली उपाय है।