कोई व्यक्ति बोलने में हकलाता (Stammering) हो या तुतलाता (Stutter) हो तो इसे वाणी दोष (Speech Disorder) कहा जाता हैं। यह बहुत आम सी समस्या है। यदि किसी की वाणी में इस प्रकार का दोष हो तो लोग उसका मज़ाक बनाते है और ऐसे व्यक्तियों में आत्मविश्वास की कमी आ जाती है। इस दोष के निवारण का बहुत ही आसान सा उपाय है।
जो व्यक्ति हकलाता हो या तुतलाता हो तो उसे चाहिए की वो शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार को 11 अभिमंत्रित कौड़ियों को जलायें और उसकी राख बना लें। फिर उस राख को कहीं बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। यह उपाय नियमित रूप से 5 बुधवार तक करें। फिर अगले शुक्लपक्ष से पुन: यही प्रक्रिया आरम्भ करें। इस प्रकार ये क्रिया लगातार 5 शुक्लपक्ष तक करने से वाणी दोष में सुधार होगा।
नोट : कौड़ियों को अभिमंत्रित करने के लिये किसी योग्य पंड़ित से सलाह लें।