हिंदु धर्मग्रंथों में कुछ आसान से उपाय वर्णित है, जिनके करने से मनुष्य अपने जीवन की बहुत सी परेशानियों से मुक्ति पा सकता हैं। जलझूलनी एकादशी के दिन इन उपायों को करके जातक अपना अभीष्ट आसानी से सिद्ध कर सकता हैं। यह उपाय बहुत ही आसन और विशेष प्रभावशाली हैं।
धन लाभ के लिये उपाय
जलझूलनी एकादशी (परिवर्तिनी एकादशी) के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में जाये और एक पूर्ण (अखण्ड़) श्रीफल और आधा पाव (सवा सौ ग्राम) पूरे बादाम चढ़ाएं। इस उपाय के प्रभाव से आपके जीवन में धन लाभ के अवसर आयेंगे।
कर्ज (ऋण) से मुक्ति के लिये उपाय
जलझूलनी एकादशी (परिवर्तिनी एकादशी) के दिन पीपल के वृक्ष की जड़ में चीनी अर्पित करके जल चढ़ायें। संध्या के समय पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलायें। ऐसा करने से बार-बार ऋण लेने की आवश्यकता नही पड़ेगी और कर्ज आसानी से उतर जायेगा।
शीघ्र उन्नति पाने और भाग्योदय के लिये उपाय
जलझूलनी एकादशी (परिवर्तिनी एकादशी) की रात को नौ बत्तियों वाला बड़ा दीपक (जो पूरी रात प्रज्जवलित रह सकें) अपने घर और भगवान विष्णु के मंदिर में जलायें। इस उपाय के करने से जातक का भाग्योदय होता है, उसका जीवन सुखमय हो जाता हैं, वो जीवन में शीघ्रता से उन्नति (धन-सम्पत्ति की प्राप्ति) करता है और अपने ऋणों से शीघ्र मुक्त हो जाता हैं।
ऐसा उपाय जिसे करने से कभी धन की कमी नही होगी
जलझूलनी एकादशी (परिवर्तिनी एकादशी) के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय थोड़े से सिक्के (रूपये या सोने-चाँदी के सिक्के) उनके समक्ष रखें। फिर पूजा समाप्त होने पर उन्हे एक रेशमी लाल रंग के कपड़े में बाँधकर अपने धन-स्थान पर रखें। ऐसा करने से कभी धन की कमी नही होगी। हमेशा अन्न-धन के भंड़ार भरें रहेंगे। यह उपाय व्यापारियों को आवश्यकरूप से करना चाहिये।
शीघ्र विवाह का उपाय
यदि किसी लड़के या लड़की का विवाह होने में समस्याएँ आ रही हो या किसी कारण से विवाह ना हो पा रहा हो तो उसे जलझूलनी एकादशी (परिवर्तिनी एकादशी) के दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिये। पूजा में भगवान विष्णु को सुगंधित पीला चंदन लगाये, फिर पीले फूलों से उनका श्रुंगार करें। फिर उसके बाद बेसन की मिठाई का भोग लगायें। इस उपाय के करने से विवाह में आने वाली रूकावटें स्वत: ही समाप्त हो जायेंगी और शीघ्र ही विवाह के योग बन जायेंगे।
बहुत सारा धन पाने का उपाय
जलझूलनी एकादशी (परिवर्तिनी एकादशी) पर रात के समय माँ लक्ष्मी का लाल गुलाब से श्रुंगार करं और उन्हे लाल फूल अर्पित करें और भोग में मखाने की खीर रखें। फिर श्रीसूक्त का नौ बार पाठ करें। इस उपाय के करने से अपार धन की प्राप्ति होगी।