हरियाली तीज के दिन करें ये उपाय (Hariyali Teej Ke Upay)

hariyali teej ke upay

हरियाली तीज के दिन करें ये उपाय और पाये अपने लिये मनपसंद जीवनसाथी, पति का प्यार, वैवाहिक जीवन में मधुरता, पति का उत्तम स्वास्थ्य, पति का साथ और बढ़ायें आपसी प्रेम।

हरियाली तीज व्रत एवं पूजन विधि के लिये यहाँ क्लिक करें। (Click here)

हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित हैं। इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव का पुनर्मिलन हुआ था। इस दिन सुहागिन औरतें अपने पति की लम्बी आयु और उसका प्रेम पाने के लिये व्रत और पूजन करती है। हरियाली तीज का व्रत और पूजन करने वाली विवाहित स्त्रियों को अखण्ड़ सौभाग्य की प्राप्ति होती है और अविवाहित लड़कियों को मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है।

विवाहित स्त्रियों के लिये हरियाली तीज के दिन का विशेष महत्व है। जिन स्त्रियों के वैवाहिक जीवन में कुछ समस्या आ रही हो, पति-पत्नी में आपसी प्रेम का अभाव हो, लड़ाई-झगड़े होते हो और वैवाहिक जीवन मे सुख की कमी हो तो उन्हे यह उपाय करने चाहिये। इससे उनके वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएँ समाप्त हो जायेंगी और प्रेम बढ़ेगा।

वैवाहिक जीवन में मधुरता के लिये उपाय

अगर पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते हो, आपस में नही बनती हो और वैवाहिक जीवन में तनाव हो तो, हरियाली तीज के दिन पत्नी भगवान शिव के मंदिर में जाकर भगवान शिव को दूध चढ़ायें, फिर बेल-पत्र और अबीर गुलाल चढ़ायें। साथ ही माँ पार्वती को चांदी के सिंदूरदान से सिंदूर चढ़ायें। फिर सच्चे मन और श्रद्धा से भगवान शिव और माता पार्वती से सुखी वैवाहिक जीवन के लिये प्रार्थना करें। जिस चांदी के सिंदूरदान से माता पार्वती को सिंदूर अर्पित किया था उस बचे हुए सिंदूर को स्वयं प्रतिदिन लगायें। भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद से आपके वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएँ समाप्त हो जायेंगी। पति-पत्नी में प्रेम बढ़ेगा और वैवाहिक जीवन में मधुरता आयेगी।

पति के उत्तम स्वास्थ्य के लिये उपाय

यदि किसी महिला का पति अक्सर बीमार रहता हो या किसी रोग से पीड़ित हो तो उस स्त्री को अपने पति की कुशलता के लिये यह उपाय करना चाहिये।

हरियाली तीज के दिन संध्या के समय शिवालय में जाकर पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें, फिर उसके बाद शिवलिंग पर जल चढ़ायें। फिर हाथ जोड़कर भगवान शिव से अपने पति के उत्त्म स्वास्थ्य और रोगमुक्ति के लिये प्रार्थना करें। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा से आपके जीवनसाथी को आरोग्य प्राप्त होगा और उसकी आयु लम्बी होगी।

पति-पत्नी का एकसाथ रहने के लिये उपाय

कई बार ऐसा होता है किसी कारणवश पति-पत्नी चाहकर भी एकसाथ नही रह पाते और एक दूसरे से दूर रहने के लिये विवश होते है। ऐसी स्थिति में उनको यह उपाय अवश्य करना चाहिये।

हरियाली तीज के दिन पूजा की सामग्री के साथ एक लाल और पीला वस्त्र लेकर पत्नी को शिवालय जाकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिये। माता पार्वती को लाल वस्त्र चढ़ायें और भगवान शिव को पीला वस्त्र चढ़ायें। इसके बाद उसमें गांठ लगाकर उसे अपने पास रखें। इसके बाद हाथ जोड़कर माता पार्वती और भगवान शिव से पत्नी अपने पति का साथ मांगे। उनसे एकसाथ रहने की कामना करें। इससे जल्द ही आपकी एक दूसरे के साथ रहने की मनोकामना पूर्ण होगी।

मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिये उपाय

यदि कोई अविवाहित लड़की एक योग्य और मनपसंद जीवनसाथी की कामना के साथ हरियाली तीज के दिन हाथों में चुड़ियाँ पहनकर और मेंहदी लगाकर संध्या के समय मंदिर जाकर भगवान शिव और माँ पार्वती की विधि विधान से पूजा करें। पूजन में श्रृंगार की वस्तुयें मां पार्वती को अर्पित करें। फिर पूजा विधि पूर्ण करने के बाद किसी सुहागन स्त्री को श्रृंगार की वस्तुयें दान करें। तो उसे योग्य और मनपसंद जीवनसाथी प्राप्त होगा।

पति-पत्नी में आपसी प्रेम बढ़ाने का उपाय

पति-पत्नी के बीच के मनमुटाव या तनाव को खत्म करके उनमें आपसी प्रेम बढ़ाने का बहुत आसान उपाय है।
पत्नी को हरियाली तीज के दिन खीर (दूध और चावल की) बनाकर भगवान शिव और माता पार्वती को भोग लगानी चाहिए। फिर उस खीर के प्रसाद को पति को खिलायें और स्वयं खायें।

इस उपाय को करने से पति-पत्नी के आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी और उनके बीच का तनाव भी समाप्त होगा।