ज्ञान, धन, संतान, स्वास्थ्य और सुख प्रदान करता है श्री भैरव सर्वफलप्रद स्तोत्रम् का पाठ

Bhairava Sarvaphalaprada Stotra

Shri Bhairava Sarvaphalaprada Stotra
श्री भैरव सर्वफलप्रद स्तोत्रम्

श्री भैरव सर्वफलप्रद स्तोत्रम् के लाभ

श्री भैरव सर्वफलप्रद स्तोत्रम् का पाठ करते हुये यज्ञ अग्नि में हवन सामग्री की आहूति देने से

  • जातक के सभी अनिष्ट का निवारण होता हैं।
  • नवग्रह शांत होते हैं। उनके नकारात्मक प्रभाव समाप्त होते हैं।
  • ज्ञान और धन की प्राप्ति होती हैं।
  • दरिद्रता का नाश होता हैं।
  • यश और बल में वृद्धि होती हैं।
  • रोगों का नाश होता हैं और आरोग्य की प्राप्ति होती हैं।
  • घर में शान्ति रहती हैं।
  • शत्रु का नाश होता हैं।
  • मनुष्य सभी प्रकार के ऋणों से मुक्त हो जाता हैं।

॥ श्री भैरव सर्वफलप्रद स्तोत्रम् ॥

ॐ भं भैरवाय अनिष्टनिवारणाय स्वाहा ।
मम सर्वेग्रहाः अनिष्टनिवारणाय स्वाहा ।
ज्ञानं देहि धनं देहि मम द्रारिद्रयं दुखं निवारणाय स्वाहा ।
सुतं देहि यशं देहि मम गृह क्लेशं निवारणाय स्वाहा ।
स्वास्थ्य देहि बलं देहि मम शत्रुनिवारणाय स्वाहा ।
सिद्धं देहि जयं देहि मम सर्वेॠणनिवारणाय स्वाहा ।
ॐ भं भैरवाय अनिष्टनिवारणाय स्वाहा ।

। इति श्रीभैरवसर्वफलप्रदस्तोत्रं सम्पूर्णम् ।