महा शिवरात्रि पर करें यह उपाय
आरोग्य और भय समाप्ति के लिये
महाशिवरात्रि की मध्यरात्रि में भगवान शिव और शक्ति की उपासना करनी चाहिये। महाशिवरात्रि पर सवा लाख बार महामृत्युंजय मंत्र का जप करने से जातक को आरोग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही उसका परिवार भी स्वस्थ रहता है। साधक के सभी भय समाप्त हो जाते है, घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और यश-बल में वृद्धि होती हैं।
घर में सुख-शांति व धन वृद्धि के लिये
महाशिवरात्रि के दिन शिवालय में शिवजी की पूजा के बाद सवा किलो जौं की एक पोटली बनाकर उसे शिवलिंग से स्पर्श करवाएं। तत्पश्चात् उस पोटली को तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति आती है, घर में सकारात्मकता आती हैं, नकारात्मकता दूर होती है, धन वृद्धि होती है और सभी कार्य निर्विघ्नता से पूर्ण होते हैं।
धन-वैभव व मोक्ष प्राप्ति के लिये
महाशिवरात्रि के दिन प्रथम पहर में गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें, द्वितीय पहर में दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें, तीसरे पहर में दही से शिवलिंग का अभिषेक करें और चतुर्थ पहर में शहद व गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें। शिवलिंग का चारों पहर इस प्रकार अभिषेक करने से साधक को जीवन सुख प्राप्त होते और वो मृत्यु के उपरांत मोक्ष को प्राप्त करता हैं। उसके पास कभी धन-धान्य की कमी नही होती।
भाग्योदय के लिये
धार्मिक मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि की रात्रि को निंद्रा लेने से भाग्य भी सो जाता है, इसलिये महाशिवरात्रि की रात्रि को जागरण करना चाहिए और भगवान शिव के मंत्रों का जप, स्त्रोत्रों का पाठ, आरती, भजन और कीर्तन करना चाहिए। ऐसा करने से जातक का भाग्योदय होता है और और उसकी उन्नति होती हैं।
काल-सर्प दोष के निवारण हेतु
यदि किसी की जन्मकुण्ड़ली में कालसर्प दोष हो तो उसे महाशिवरात्रि के दिन अपने घर के मुख्य दरवाजे की चौखट को हल्दी के पानी से धोकर उसपर हल्दी से स्वास्तिक बनाना चाहिए। फिर रात्रि के समय घर के ईशान कोण में दीपक जलाकर भगवान शिवजी के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करना चाहिये। ऐसा करने से जातक के कालसर्प दोष का शमन होता है और उसके शत्रुओं का नाश होता हैं।
वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिये
यदि किसी के वैवाहिक जीवन में समस्या आ रही हो तो उसे महाशिवरात्रि के दिन किसी गरीब कन्या के विवाह में गुप्तदान करना चाहिये या किसी भी शुभ कार्य में गुप्तदान करना चाहिये। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की समस्याओं का समाधान होता है और वैवाहिक जीवन सुखमय होता हैं।