दिवाली के त्यौहार पर हर व्यक्ति माँ लक्ष्मी की पूजा करता है और चाहता है कि उस पर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहें। इस दिवाली पर करें यह आसान से अचूक उपाय और देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद से पायें अपार धन – सम्पदा, आर्थिक स्थिरता और दुखों एवं चिंताओं से मुक्ति ।
Easy Way To Get Wealth
अपार धन सम्पदा पाने का आसान उपाय
सुहागिन स्त्री अपने पति की धन प्राप्ति की कामना की पूर्ति हेतु दीपावली के दिन पूजन के समय माँ लक्ष्मी जी की पिछले साल की प्रतिमा पर सुहाग की सामग्री अर्पित कर पूरे विधि विधान और श्रद्धा-भक्ति से मँ लक्ष्मी का पूजन करें। दिवाली के अगले दिन दैनिक नित्यकार्यों से निवृत्त होकर पूजन करें और उसके पश्चात् अर्पित सामग्री का प्रयोग स्त्री स्वयं करें। इसके साथ ही निःस्वार्थ भाव से माँ लक्ष्मी से अपनी कृपा बनाये रखने की प्रार्थना करें। ऐसा करने से अवश्य ही विशेष लाभ प्राप्त होता है।
Ways To Achieve Financial Stability
आर्थिक स्थिरता पाने का उपाय
दिवाली पूजन के समय साधक लाल रंग के कपडें में काली हल्दी, सिन्दूर तथा कुछ सिक्के रखकर उसका भी पूजन करें। अगले दिन उसी कपडें में वह समस्त सामग्री को बाँधकर अपने धन रखने वाले स्थान पर रख दें। ऐसा करने से साधक को आर्थिक स्थिरता प्राप्त होती है।
दिवाली पूजन के समय साधक लाल वस्त्र में 500 ग्राम सूखे छुआरें रखकर उनका भी पूजन करें। फिर अगले दिन छुआरों को उसी कपडें में बाँधकर पूजास्थल से उठाकर जहाँ धन रखतें है उस स्थान पर रख दें। इसके बाद निरन्तर अगले 51 दिन तक माँ लक्ष्मी के नाम से यथाशक्ति कुछ रूपये (सिक्के) किसी भी मन्दिर में अर्पित करें और माँ लक्ष्मी से आर्थिक स्थिरता प्रदान करने की प्रार्थना करें।
For Wealth Gain
धन लाभ के लिये
दिवाली के दिन एक पात्र में खीर तथा एक नारियल लेकर अपने घर में इस प्रकार घूमें, कि जहाँ से एक बार निकल गये वहाँ दुबारा ना निकलना पडें। इस तरह घर के ऊपर वाले भाग से घूमना प्रारम्भ करें और अन्त में मुख्य द्वारा तक पहुँचकर नारियल की बलि चढ़ायें अर्थात नारियल फोडें और खीर को भी मुख्य द्वार के पास रख दें। ऐसा करने से जातक को आर्थिक लाभ प्राप्त होता है।
Remedy To Get Blessings Of Maa Lakshmi Throughout The Year
वर्ष भर माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने का उपाय
दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन से पूर्व साधक नौ रंग के 21 हकीक के पत्थरों को लाकर रात्रि में माँ लक्ष्मी की पूजा के समय इन हकीक के पत्थरों का भी पूर्ण श्रद्धा-भक्ति और विश्वास के साथ पूजन करें। फिर पूजन के बाद अपने घर में कहीं स्वच्छ स्थान पर भूमि के अन्दर अवस्थित कर दें। ऐसा करने से साधक को पूरे वर्ष माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता रहता है।
विशेष – शीघ्र और अधिक सफलता पाने के लिये नौ रत्नों के रंग के 21 हकीक के पत्थर प्रयोग करें अर्थात् लाल पीला, नीला, हरा, भूरा, श्वेत, कत्थई, मटमैला तथा पूर्णत: श्वेत रंग के हकीक पत्थर। अगर नौ रंग के हकीक न मिलें तो जितने रंग के मिलें, उतने से भी प्रयोग किया जा सकता है।
Ways To Get Money On Diwali
दिवाली पर करें धन प्राप्ति के उपाय
दिवाली पूजन के समय नागकेसर, एक चाँदी की डिब्बी के साथ, शहद अथवा कचनार के पत्तों का यथाविधि पूजन करें। रातभर प्रयुक्त पूजन सामग्री वहीं स्थापित रहने दें। फिर अगले दिन समस्त सामग्री को चांदी के पात्र में रखकर लाल वस्त्र में बाँध कर धन रखने के स्थान पर रखें। इस क्रिया से साधक धन प्राप्ति के मार्ग पर स्वतः ही अग्रसर होने लगता है।
दिवाली के दिन संध्या के समय किसी नवविवाहिता ब्राह्मणी स्त्री को माँ लक्ष्मी का रूप मानकर अपने निवास स्थान पर सम्मान तथा श्रद्धा का भाव रखते भोजन करवायें। भोजन के उपारंत उन्हें सुहाग की सामग्री, दक्षिणा आदि देकर उनका सत्कार करें। जब वो यह सब स्वीकर कर ले तब दक्षिणा के अतिरिक्त यथाशक्ति कुछ धन (सिक्के/रूपये) लेंकर उनका स्पर्श करवाकर उनसे लेने का आग्रह करें। उनको आदर सहित प्रणाम करके आशीर्वाद प्राप्त करें। इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि उन्हें अपनी इच्छा से ही जाने दें और स्वयं उन्हे द्वार तक छोड़ने ना जायें। तत्पश्चात् उस प्राप्त धन को लाल वस्त्र में रोली, चावल तथा कपूर रखकर धन रखने के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से साधक के घर में माँ लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है।
Ways To Get Out Of Financial Crisis
आर्थिक संकट से मुक्त होने का उपाय
दिवाली के शुभ अवसर पर पाँच अखण्डित पीपल के पत्तों को लेकर, प्रत्येक पत्ते पर छेने की मिठाई रखें फिर आटे का दीपक बनायें, जल में दूध, शहद तथा शक्कर मिश्रित करें। फिर यह समस्त सामग्री भक्तिपूर्वक पीपल के वृक्ष के नीचे अर्पित करें और पूजन के बाद लौटते समय पीछे मुड़कर न देखें। तत्पश्चात् मंगलवार तथा शनिवार को पुनः यह प्रक्रिया दोहरायें किन्तु अब पीपल के पत्तों का प्रयोग ना करें। इसके अतिरिक्त पूजन विधि एवं सामग्री पहले जैसे ही रहेगी। इस उपाय को करने से साधक को आर्थिक संकट से मुक्ति प्राप्त होती है।
दिवाली पूजन के समय माँ लक्ष्मी के चरणों में अर्पित चावलों को ग्यारह अभिमन्त्रित धनकारक कौड़ियों, रोली तथा कपूर के साथ एक लाल कपडें में बाँधकर धन रखने के स्थान पर रखने से पूरे वर्ष भर माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती रहती है।
दिवाली से पहले की पूर्णिमा के दिन श्वेत वस्त्र को हल्दी तथा केसर से रंग ले इसके बाद दिवाली की रात में इस वस्त्र पर तीन मुट्ठी नागकेसर और सामर्थ्यानुसार ताँबे एवं चाँदी की चरण पादुकायें निर्मित कराकर स्थापित करें। इन पादुकाओं का षोडशोपचार पूजन करें। पूजन के बाद इनको पोटली के रूप में बाँधकर पूजाघर या रसोईघर में लटका दें। यदि यह प्रयोग दिवाली को सम्पन्न न कर सकें तो शुक्लपक्ष की प्रथमा तिथि अथवा बुधवार को पूर्ण कर सकते हैं। यथाविधि इस उपाय को करने से साधक को माँ लक्ष्मी के साथ-साथ माँ अन्नपूर्णा की कृपा भी प्राप्त होती है।
Remedy For The Arrival Of Maa Lakshmi In The House
घर में माँ लक्ष्मी के आगमन का उपाय
दिवाली की रात को अपने घर के प्रत्येक कक्ष के द्वार तथा मुख्यद्वार पर गेहूँ की ढेरी बनाकर उसके ऊपर शुद्ध घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें। इस बात का ध्यान रहे कि यह दीपक पूरी रात जलते रहें। इस उपाय को करने से घर में माँ लक्ष्मी का आगमन अवश्य होता है।
Remedy For Anxiety
चिंता दूर करने का उपाय
दिवाली एक दिन शाम को अशोक वृक्ष के नीचे दीपक प्रज्ज्वलित करें और श्रद्धा-भक्ति के साथ उसकी पूजा करें। पूजा के बाद उसी वृक्ष की 3 कोमल पत्तियाँ घर ले आयें। पत्तियों को धोकर स्वच्छ कर उन्हें प्रातःकाल चबा लें। ऐसा करने से आपकी समस्त चिंताऎ दूर हो जायेगी।