आप कई बार ऐसा अनुभव करते है कि कोई व्यक्ति आपके कार्यों में बाधा ड़ालने का प्रयास करता है। हर बात पर आपका विरोध करता है। तो आप इस उपाय को आजमायें। जब आपको कोई विशेष कार्य करना हो और आपको ये लगे की कोई उसमें आपका विरोध कर सकता है, तो वो कार्य करने से पहले ग्यारह अभिमंत्रित कौड़ियां ले और उनको काले कपड़े में बांध कर पोटली बना लें। फिर उसका व्यक्ति का नाम लेते हुए उस पोटली को पीपल के पेड़ के नीचे एक गहरा गड्ढा खोद कर उसमे दबा दें। अब वह व्यक्ति आपके काम में बाधा नही ड़ाल पायेगा।
नोट: कौड़ियां अभिमंत्रित कराने के लिये किसी योग्य पंड़ित से मिलें।
गुन्जा से सम्मोहन प्रयोग
यदि आप अपने बड़े अधिकारियों और अन्य कुछ लोग जिनसे आप अपना काम निकलवाना चाहते है तो इस प्रयोग के द्वारा आप उन को सम्मोहित करके अपने कार्य सिद्ध कर सकते हैं। यह उपाय करने के लिये आपको आवश्यकता है लाल गुंजा की जड़ की। लाल गुन्जा का प्रयोग तांत्रिक क्रियाओं के लिये किया जाता हैं।
यह उपाय करने का विशेष मुहूर्त होता है। शुकवार को रोहिणी नक्षत्र में अथवा शतभिषा नक्षत्र में पूर्णिमा हो तब ही यह उपाय किया जाना लाभदायक होता है। जब भी यह सन्योग हो रहा हो उससे एक दिन पहले जहाँ लाल गुंजा का पौधा हो वहाँ जायें। और उस पौधे को यह मंत्र बोलकर अपने घर आमंत्रित करें –
मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा।
अब पूर्णिमा की आधी रात को गुन्जा की जड़ अपने घर पर ले कर आये। गुंजा की जड़ लेते समय इस मंत्र का उच्चारण करे –
ॐ हीं फट् स्वाहा।
जड़ को घर लाकर साफ पानी से धोकर, गंगा जल से स्नान करा कर शुद्ध स्थान पर स्थापित कर दें।
जब भी आवश्यक हो इस मंत्र (मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा।) का 21 बार उच्चारण करके इसकी जड़ को घिसकर उससे अपने माथे पर तिलक लगाये। इससे सम्मोहन होता है और आपके मस्तक पर लगे तिलक से प्रत्येक व्यक्ति आपके सम्मोहन में आ जायेगा।